चम्पावत, जून 9 -- चम्पावत, संवाददाता। जोरावर रैली का चम्पावत पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान सेना कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। रैली बीते आठ जून को बरेली से शुरू हुई थी। चम्पावत में सोमवार को जोरावल रैली का स्वागत किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। चम्पावत से रैली को लेफ्टिनेंट डीजी मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को आगे रवाना किया। लेफ्टिनेंट मिश्रा ने बताया कि रैली के जरिए जनरल जोरावर सिंह की गौरवशाली विरासत की जानकारी दी जा रही है। रैली में 24 समर्पित सेना राइडर्स के साथ चार महिला राइडर्स और कई स्वयंसेवी प्रतिभागी शामिल हैं। बताया कि रैली का समापन 16 जून को पिथौरागढ़ में होगा। यहां लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस राठैर, एसडीएम सदर अनुराग आर्या, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी उमेद सिंह, रिटायर्ड कर्नल भवानी दत्त जाशी, जिला आयुर्...