मोतिहारी, सितम्बर 13 -- रक्सौल,एक संवाददाता। नेपाल में जेएनजी आंदोलन के बाद जारी उथल पुथल और अनिश्चितता के बीच शुक्रवार को नेपाल की सेना सड़कों पर दिखी। लोग दिन भर देश का हाल चाल और अंतरिम सरकार बनाने की कवायद की प्रगति को जानने के लिए टीवी और सोशल मीडिया पर चिपके रहे। नेपाल के मकवानपुर ,चितवन और काठमांडू में बख्तरबंद सैनिक वाहन के कारवां और आधुनिक उपकरणों के साथ सैनिकों को देखे जाने के बाद कई अटकलें तेज रही। राजधानी काठमांडू में चल रही गतिविधियों को जानने के लिए कॉल करके इधर- उधर पूछताछ करते दिखे। इधर, सेना की कमान संभालने के बाद जन जीवन तेजी से पटरी पर लौटने लगा है। हालात सामान्य हो रहे हैं। इस बीच बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा और चौकसी तेज रही। जबकि,सीमा से लगे नेपाल के वीरगंज में सुबह चार घंटे की ढील के बाद सेना और नेपा...