सासाराम, मई 7 -- सूर्यपुरा,एक संवाददाता। मैदान के खस्ताहाल से नाराज सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने उसे शीघ्र दुरुस्त कराने की मांग को लेकर मुखिया का घेराव किया। वहीं बीडीओ से मुलाकात कर शीघ्र खेल मैदान की मरम्मती की मांग की। यही नहीं युवाओं ने मुखिया व पीओ रविशंकर ओझा को ऑन-स्पॉट खेल मैदान का हालत दिखाया। कहा इसी माह में सेना की भर्ती में जाना है। अगर मैदान की हालत यही रही तो उनका भविष्य चौपट हो जाएगा। युवाओं का नेतृत्व कर रहे उपेंद्र नाथ चौबे ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल के जरिये अपनी प्रतिभा का जलवा देश में विखेर रहे हैं। लेकिन, यहां का ख्यातिलब्ध खेल मैदान अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है। बताया कि हर पंचायत में खेल मैदान के तहत सूर्यपुरा उच्च विद्यालय में रनिंग ट्रैक का निर्माण कई महीनों से चल रहा है, जिसे ...