हापुड़, मार्च 10 -- सेना की जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में साइलो प्रथम चौकी प्रभारी ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। शहर में फ्रीगंज रोड पर शुक्रवार की रात को कुछ लोगों ने सेना की भूमि पर अस्थाई बाउंड्रीवाॅल कर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। सूचना मिलने पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश, तसीलदार सदर जयप्रकाश, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने बुलडोजर की मदद से अस्थाई बाउंड्रीवाॅल को गिरवाकर भूमि को कब्जामुक्त कर दिया था। इस मामले में साइलो प्रथम चौकी प्रभारी आशीष रस्तोगी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 8 मार्च को फैन्टम टीम द्वारा सूचना मिली कि फ्रीगंज रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है जो अवैध प्...