शाहजहांपुर, मई 23 -- निगोही। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में सेना की कार्रवाई का मजाक उड़ाने वाली फेसबुक पोस्ट पर निगोही निवासी एक युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक ने स्टेडियम की क्षतिग्रस्त फोटो डालकर आपरेशन का उपहास उड़ाया, जिससे बजरंग दल कार्यकर्ता नाराज हो गए। कार्यकर्ताओं ने निगोही थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी। बजरंग दल नेता सुधांशु विश्वकर्मा ने इसे देशविरोधी मानसिकता बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...