मेरठ, जुलाई 15 -- मेरठ। सोमवार को सेना की ओर से खरगा कॉर्प्स फील्ड ट्रेनिंग एरिया में प्रचंड शक्ति नामक एक ऐतिहासिक प्रदर्शन किया गया। इसमें स्ट्राइक कॉर्प्स ऑपरेशन्स में इन्फेंट्री की ओर से विघटनकारी तकनीकों के उपयोग का प्रदर्शन किया गया। यह भारतीय सेना की आधुनिक युद्ध क्षमताओं और तकनीक आधारित रणनीतियों की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सोमवार को सेना ने 'प्रचंड शक्ति' के माध्यम से स्ट्राइक कोर के अभियानों में विध्वंसकारी तकनीक के उपयोग का प्रदर्शन किया। सेना की ओर से सोमवार को मेरठ में प्रदर्शन के माध्यम से दिखाया गया कि विध्वंसकारी तकनीकें स्ट्राइक कोर द्वारा किए गए गहन आक्रामक अभियानों में पैदल सेना की टुकड़ियों की चपलता, मारक क्षमता और उत्तरजीविता को कैसे बढ़ा सकती हैं। सेना के अधिकारी के अनुसार 'प्रचंड शक्ति' नामक प्रदर्शन सेना...