बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। सेना की ओर से सैन्य अफसरों की मौजूदगी में सोमवार कुमाऊं कार रैली 2025 का आयोजन किया गया। यह रैली बरेली से बनबसा और फिर दुर्गम पहाड़ी इलाके पिथौरागढ़, गुंजी, आदि कैलाश, लिपुलेख, धारचूला, डीडीहाट, नैनीताल होते हुए सातवें दिन वापस बरेली आएगी। इस कार रैली में सेना, नेवी के रिटायर्ड ऑफिसर और सिविल के एडवेंचर राइडर शामिल हो रहे हैं। सात दिन की यात्रा के दौरान ये टीम पूर्व सैनिक, सिविल लोग, छात्रों और आईटीबीपी एवं एसएसबी के जवानों से वार्ता करेगी। साथ ही ये टीम कालिमा मंदिर, ॐ पर्वत, पुराने लिपुलेख पास, आदि कैलाश, पार्वती कुंड और गौरी कुंड का भ्रमण करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...