पिथौरागढ़, सितम्बर 15 -- मुनस्यारी। इन्फेंट्री एवरेस्ट मैसिव पर्वतारोहण अभियान को लेकर भारतीय सेना का दल नंदादेवी फतह के लिए रवाना हो गया है। डोगरा रेजीमेंट सेंटर व इन्फेंट्री डिविजन के 41 सदस्यीय दल का मेजर अनमोल, मेजर सचिन नेतृत्व कर रहे हैं। मुनस्यारी से रवाना होते हुए जवानों ने बताया कि 7434 मीटर ऊंची नंदादेवी ईस्ट की चोटी को फतह करेगा। जो बुगडियार से रेलकोट, लवा, नासमन पट्टी से नंदादेवी तक पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...