प्रयागराज, मई 10 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। भारतीय सेना का हौसला बढ़ाने के लिए डॉ. मुरली मनोहर जोशी सेवा समिति की ओर से आजाद पार्क से कर्नलगंज चौराहे तक पदयात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए देश के सैनिकों का हौसला बढ़ाया। जुलूस में समिति के अध्यक्ष अनिल भट्ट, ज्ञानेंद्र गुप्ता, राजेश केसरवानी, बृजेश गुप्ता, संदीप यादव, संदीप गोस्वामी, आशीष द्विवेदी, दिव्यांशु शुक्ला, लोकेश मुखर्जी, बृजेश श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी, अमन शर्मा, अखिलेश्वर मिश्रा, कल्पना राजूल शर्मा, विनीता गुप्ता, मीना राय, माधुरी चटर्जी, सोनी भट्ट आदि शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...