दरभंगा, मई 24 -- केवटी। भाजपा केवटी मंडल पूर्वी कार्यसमिति की बैठक शनिवार को रामेश्वर नाथ धर्मशाला में गुड्डू मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुकुम देव नारायण यादव व विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा उपस्थित थे। पूर्व मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। देश के साथ बिहार पर तथा खासकर मिथिला पर उनकी विशेष नजर है। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कार्यकताओं को घर-घर जाकर संपर्क करने की सलाह दी। उन्होने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व किया। विधायक डॉ. झा ने आगामी चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील करते हुए तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक को जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चौपाल, श्रवण कुमार मिश्र, जिला प्रवक्...