गांधीनगर, मई 9 -- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और भड़काऊ पोस्ट्स की भी बाढ़ सी आ गई है। इस बीच गुजरात में पुलिस ने राष्ट्र विरोधी भावनाएं फैलाने और सेना का मनोबल गिराने के आरोप में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की हैं। प्रदेश के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी और साथ ही सभी लोगों को चेतावनी भी दी कि सोशल मीडिया पर इस तरह की नकारात्मकता और किसी भी तरह की देश विरोधी पोस्ट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए लोगों से नियमों को बनाए रखने और उनका सम्मान करने के लिए कहा। इस बारे में बताते हुए गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'गुजरात के विभिन्न जिलों में गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के म...