जहानाबाद, मई 12 -- सेना के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा और सीजफायर के लिए गुहार लगानी पड़ी जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता भाजपा के वरीय नेता सह सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से भारत की सेना का हाथ खोल कर रखा है। सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी है जो भी करना है सेना करेगी। पाकिस्तान की तरफ से कोई भी हमला होगा उसका करारा जवाब भारत की सेना देगी। उक्त बातें सोमवार को शहर के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रेस से कही। उन्होंने कहा कि भारत- पाकिस्तान के बीच अभी सीजफायर है। अगर पाकिस्तान के द्वारा किसी तरह की हरकत होती है तो सेना पर निर्भर है कि वह किस तरह और कैसे लड़ाई लड़ते हैं। देश की सेना ने जिस तरह लड़ा है जिससे स्पष्ट संदेश दि...