हजारीबाग, मई 9 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के भीतर आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की खबर से हजारीबाग जिले में उत्साह और देशभक्ति का ज्वार उभर आया है। घटना के तीसरे दिन भी लोगों खुशी और उत्साह दिख रहा है। लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का अभिनंदन किया। गांधी मैदान में एकत्रित हुए नागरिकों में युवाओं, बुजुर्गों, सहित समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल थे। उनके चेहरों पर गर्व और संतोष का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था। लोगों ने एक स्वर में भारतीय सेना को इस साहसिक कदम के लिए बधाई दी और सरकार के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा और...