जमशेदपुर, मई 15 -- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने भाजपा के मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया गया बयान न सिर्फ महिलाओं बल्कि भारतीय सेना और देशभक्त नागरिकों का भी अपमान है। उन्होंने मंत्री के बयान को सेना के शौर्य और बलिदान को कलंकित करने वाला बताया। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार की पीढ़ियां भारतीय सेना में रही हैं। उनके पिताजी, चाचा, नाना और दादा सभी ने देश की सेवा की है। कर्नल कुरैशी ने ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व कर आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक भूमिका निभाई है। इस दौरान ऐसा बयान देश की एकता को कमजोर करने की साजिश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...