संभल, दिसम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के सीता रोड स्थित आरआरके स्कूल के सामने सेना कर्मी के सूने घर में शनिवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। घर के ताले तोड़कर चोर करीब 12 लाख रुपये का माल ले उड़े। वारदात के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी है, लेकिन अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़ा और भीतर घुस गए। चोर घर से 7 लाख रुपये नकद और लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। घटना का पता तब चला जब मकान मालिक वापस लौटे और कमरों के ताले टूटे मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस अधि...