भभुआ, सितम्बर 19 -- शहर की हवाई अड्डा में सुबह-शाम युवक-युवतियां दौड़ लगाने के अलावा ऊंची-लंबी कूद, बीम मारने का कर रहे हैं अभ्यास वालीबॉल के माध्यम से भी शरीर में फूर्ति लाने की कोशिश करते दिख रहे युवा शहर के स्टेडियम, अखलासपुर हाई स्कूल व अन्य मैदान में कर रहे हैं अभ्यास (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित हवाई अड्डा का मैदान युवाओं को भविष्य संवारने का काम आ रहा है। इस मैदान में युवक-युवतियां रोजाना पुलिस और सेना में बहाल होने के लिए अभ्यास कर रहे हैं। इनके अलावा स्वास्थ्य लाभ लेने वाले आम नागरिक भी व्यायाम एवं मॉर्निंग वाक करनेवाले यहां अभ्यास करते दिखते हैं। सुबह 4:00 बजे से ही हवाई अड्डा में इनका आना शुरू हो जाता है। वह सुबह 8:00 तक अभ्यास करते हैं। धूप कड़ी निकलने पर घर लौट जाते हैं। शाम 4:00 बजे से...