नई दिल्ली, मई 29 -- Yunus next elections of Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने सेना और अन्य राजनैतिक पार्टियों के द्वारा लगातार बनते दबाव के बीच आगामी चुनाव को लेकर समय सीमा का ऐलान कर दिया है। अपनी यात्रा के लिए जापान पहुंचे, यूनुस ने घोषणा की कि बांग्लादेश के अगले राष्ट्रीय चुनाव इस साल दिसंबर और जून 2026 के बीच होंगे। यूनुस की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब बांग्लादेश में खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने ढाका में एक विशाल रैली का आयोजन किया, इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक अधिकारों की बहाली के नारे लगाए। जापान की राजधानी टोक्यों में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए चुनावों के आह्वान को स्वीकार करते हुए कहा कि यह चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 तक हो सकते हैं। बांग्लादेशी अखबरा ढाका ...