नई दिल्ली, मई 12 -- शाहजहांपुर में आतंकी हमला हो गया...इस खबर के साथ ही एक वीडियो दो दिन पहले वायरल हुआ। यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी था पर कुछ समय के लिए शाहजहांपुर में हड़कम्प मचा रहा। पुलिस और प्रशासन ने कुछ समय में ही इसे कोरी अफवाह बताते हुए 'एक्स' पर लिखा और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। ऐसा सिर्फ शाहजहांपुर में ही नहीं बल्कि बरेली, कानपुर, लखनऊ, समेत कई शहरों में सेना, भारत-पाक युद्ध और आतंकी हमले को लेकर तरह-तरह की फर्जी खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे वीडियो और फर्जी खबरें पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहे है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने इनसे निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है। उन्होंने सभी जिलों के कप्तानों व पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए है कि फर्जी वीडियो और खबरें पोस्ट कर अफवाह फैलाने ...