कानपुर, मई 15 -- कानपुर। हैलो, मैं थलसेना अधिकारी बोल रहा हूं, जो मकान किराये पर उठाने का विज्ञापन आपने वेबसाइट पर डाला है, उसे मैं लूंगा। यह कहते हुए एक टप्पेबाज ने सिक्योरिटी डिपॉजिट भेजने का झांसा देकर रिटायर एयरफोर्स कर्मी से 75 हजार की ठगी कर ली। एकाएक रुपये निकासी का मैसेज देख खाताधारक के होश उड़ गए। पीड़ित ने चकेरी पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। अहिरवां यादव नगर निवासी रिटायर एयरफोर्स कर्मी प्रकाश चंद्र की तहरीर के अनुसार, बाराबंकी स्थित मकान को किराये पर उठाने का विज्ञापन एक वेबसाइट पर डाला था। नौ मार्च को उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को थलसेना का अधिकारी बताया और जम्मू से बाराबंकी ट्रांसफर होने की बात कही। बातचीत के दौरान उसने जरूरी दस्तावेज भेजने के बाद दस मई को पैसों को लेकर फिर फोन किया। फिर पांच रुपये ...