नई दिल्ली, मई 28 -- पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अभिषेक बनर्जी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सिंगापुर में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों से सांठगांठ करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने ठोस सबूत पेश किए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के उच्च सैन्य अधिकारी घोषित आतंकवादियों के जनाजे में भाग ले रहे हैं। यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि आतंकी गतिविधियों को सरकारी संरक्षण दिए जाने का स्पष्ट प्रमाण है। अभिषेक बनर्जी ने कहा, "आपके पास पहले से ही सार्वजनिक डोमेन में कई सारे सबूत हैं। आप पाकिस्तान के उच्च सैन्य अधिकारियों को घोषित आतंकवादियों के जनाजे में भाग लेते देख सकते हैं। दुनिया के किस देश में ऐसा होता है? अब इससे अ...