जहानाबाद, जून 15 -- पोते की इस सफलता से उनके दादा कृष्ण बिहारी शर्मा फूले नहीं समा रहे हैं इंटर की परीक्षा मे भी जहानाबाद जिला में हर्ष राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था कुर्था, निज संवाददाता। प्रतिभा किसी विशेष सुविधा की मोहताज नहीं होती है। एक लक्ष्य निर्धारित कर व्यक्ति उस दिशा में ईमानदारी और लगन के साथ प्रयास करता है तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत ऐसा ही कर दिखाया है सेनारी के धीरज शर्मा के पुत्र हर्ष राज ने। नीट की परीक्षा में सामान्य श्रेणी में 5504 वीं रैंक लाकर मेडिकल कॉलेज में अपना स्थान निश्चित किया है। इस सफलता से सेनारी गांव के साथ साथ अरवल और जहानाबाद के लोगों में हर्ष व्याप्त है। हर्ष के दादा कृष्ण बिहारी शर्मा खटागी उच्च विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक हैं। वे अपने पोते की सफलता पर फुले नहीं ...