मऊ, फरवरी 27 -- दोहरीघाट। कस्बा स्थित मंगलम मैरिज हाल में बुधवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरीशचंद राय ने की। भाजपा नेता एवं स्वामी सहजानंद किसान वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव विनय राय बंटी ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती एक महान स्वाधीनता सेनानी ही नहीं, बल्कि वे लाखों दलित, किसान और जनमानस के नेता भी थे। उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ मिलकर भारत की आजादी के लिए संघर्ष किया। उन्होंने भारत सरकार से भारतरत्न देने की भी मांग की। भूमिहार समाज के जिलाध्यक्ष रमेश राय ने कहा कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके आंदोलनों ने अंग्रेजी हुकुमत को भी डगमगा ...