बहराइच, मार्च 9 -- बहराइच, संवाददाता। स्थानीय सेनानी भवन सभागार में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई बहराइच/श्रावस्ती के कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक की गई। संगठन कार्यकारिणी की द्विवार्षिक कार्यकाल समाप्त होने पर नयी संगठन कार्यकारिणी के चुनाव पर चर्चा हुई। संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने बताया कि संगठन कार्यकारिणी की दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय इकाई को भंग कर दिया गया है। नये चुनाव की तैयारी प्रारंभ हो गई है जिसके मुताबिक 16 मार्च को जिले भर के प्रतिनिधियों के बीच नये चुनाव तिथि की घोषणा की जायगी। वरिष्ठ सेनानी उत्तराधिकारी भानु प्रताप द्विवेदी, मुकेश श्रीवास्तव,शिवम मिश्रा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...