अंबेडकर नगर, सितम्बर 1 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में नीट 2025 क्वालीफाई करने वाली एक छात्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित उपश्रेणी का प्रमाणपत्र लगाकर एडमीशन ले लिया। सत्यापन के दौरान प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया। मामले में डीजीएमई के निर्देश पर एडमीशन को निरस्त करते हुए सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया। नीट 2025 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण महानिदेशालय की काउंसलिंग के उपरांत छात्र/छात्राओं का प्रवेश मेडिकल कॉलेजों में होता है। महानिदेशालय और मेडिकल कालेजों में प्रवेश के समय विशेष कोटे के तहत एडमीशन में लचीलापन होने के कारण किसी संगठित गिरोह की ओर से उसका फायदा उठाते हुए फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर विशेष कोटे के तहत एडमीशन करवाया जा रहा है, जिसके कारण विशेष कोटे के 88 प्रमाणप...