प्रयागराज, सितम्बर 6 -- क्षेत्र में नेग मांगने के नाम पर किन्नरों का उत्पात बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हवेलिया में दो छोटे बच्चों के साथ मौजूद सेनाकर्मी की पत्नी के साथ किन्नरों ने बदसलूकी की। हंगामे के बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पांच हजार रुपये लेकर किन्नर माने।झूंसी हवेलिया संगम विहार निवासी मनोज कुमार सीआरपीएफ में जवान हैं। पोस्टिंग असोम में है। घर मे उनकी पत्नी व दो छोटे बच्चे रहते हैं। शुक्रवार को कुछ किन्नर जबरन उनके घर में घुस आए। बेटा होने के नाम पर 21 हजार का नेग मांगने लगे। जबकि उनका छोटा बेटा 9 महीने का है जब वो पैदा हुआ था तब 11 हजार नेग दिया गया था। पर निन्नर उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...