नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सेनाओं के संचार तंत्र को अत्यधिक सुरक्षित बनाने के लिए स्वदेशी तकनीकों पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एक रेडियो सॉफ्टवेयर का जल्द ही तीनों सेनाओं में इस्तेमाल शुरू होगा। इसके लिए परीक्षण जारी हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, हाल ही में डीआरडीओ ने यह रेडियो सॉफ्टवेयर विकसित किया है, जो पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें किसी भी प्रकार की सेंध लगाना संभव नहीं है। यह सॉफ्टवेयर देहरादून स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लिकेशंस लैबोरेटरी (डीईएएल) ने तैयार किया है। पिछले महीने डीआरडीओ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में इसका औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया था। इसके बाद इसे सेनाओं को सौंप दिया गया है। दुनियाभर में सै...