नई दिल्ली, जून 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा मंत्रालय ने थिएटर कमान गठन की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाने शुरू किए हैं। 'हिन्दुस्तान को मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ महीनों में देश में पहली थिएटर कमान के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहली थिएटर कमान एयर डिफेंस कमान होगी, जिसका नेतृत्व एयरफोर्स अधिकारी के हाथ में होगा। सूत्रों के अनुसार, अभी सेना, नौसेना का भी अपना एयर डिफेंस तंत्र होता है जो इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (आईएसीसीएस) से जुड़ा रहता है। मौजूदा समय में एयर डिफेंस सिस्टम तीन लेयर का होता है, जिसमें सबसे निचले स्तर का एंट्री ड्रोन सिस्टम होता है तथा दूसरी लेयर मध्यम स्तर की मिसाइलों का होता है। यह मिसाइल 45-50 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। इसका तीसरा लेयर सबसे मजबूत होता है, जिसमें एस-400 जैसे एयर ड...