नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- - कमांडर कॉन्फ्रेंस में तीन ज्वाइंट मिलिट्री स्टेशन और ट्राई सर्विस एजुकेशन कोर बनाने का फैसला नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सेनाओं के एकीकरण की दिशा में नई प्रगति हुई है। तीनों सेनाओं के एजुकेशन कोर को मिलाकर एक किया जाएगा। साथ ही देश में तीन संयुक्त सैन्य स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। इनमें तीनों सेनाएं शामिल होंगी। कोलकाता में बुधवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय कमांडर कॉन्फ्रेंस में यह निर्णय लिया गया है। सम्मेलन का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। उन्होंने तीनों सेनाओं के एकीकरण पर भी जोर दिया था। बुधवार को आईडीएसए मुख्यालय ने ऐलान किया कि तीनों सेनाओं की शिक्षा शाखाओं का एकीकरण किया जाएगा। यानी अब थल सेना, नौसेना और वायुसेना की अलग-अलग शिक्षा शाखाएं नहीं होंगी बल्कि सिर्फ एक ट्राई सर्विस एजु...