आरा, अगस्त 24 -- आरा। शहर के जेल रोड स्थित सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स में तीज की पूर्व संध्या पर विशेष मेहंदी उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवाहित महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मेहंदी लगवाई। यह आयोजन महिलाओं के लिए आनंददायक और यादगार अनुभव था। सेन्को गोल्ड अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स प्रस्तुत कर रहा है। सोने के आभूषणों पर मेकिंग चार्जेस पर 50 फीसदी तक की छूट और हीरे के आभूषणों पर मेकिंग चार्जेस पर 100 फीसदी तक की छूट शामिल है। इसके अलावा पुराने सोने के बदले में 100 फीसदी मूल्य प्राप्त करें। यह ऑफर्स केवल तीज के अवसर पर उपलब्ध है। प्रोपराइटर ने बताया कि जल्दी से हमारे स्टोर पर आएं और इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...