नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- सेदिकुल्लाह अटल ने टी20 एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में कमाल कर दिया। उन्होंने इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा है। अफगानिस्तान के इस ओपनर ने हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम के लिए एक स्पिन फ्रेंडली पिच पर लड़ते रहे। सेदिकुल्लाह की पारी अर्धशतक तक धीमी जरूर है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए एक छोर संभालकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। वे टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अर्धशतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने 41 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका तीसरा और एशिया कप के इतिहास का पहला अर्धशतक है। इस पारी में भले ही उनका स्ट्राइक रेट 122 के करीब का था, लेकिन देखने वाली...