बिहारशरीफ, सितम्बर 6 -- सेदवह में आपसी विवाद में मारपीट, दो गिरफ्तार हरनौत, एक संवाददाता। चेरो ओपी की पुलिस ने सेदवह गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट में प्रवीण कुमार का सिर फट गया था। उसे कल्याण बिगहा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना ध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि गांव निवासी रोहित कुमार और प्रवीण कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात बढ़ी तो दोनों में मारपीट हुई। रोहित ने कुदाल के बेंत (हत्थे) से प्रवीण के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया। तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी रोहित कुमार और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...