भागलपुर, दिसम्बर 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विक्रमशिला सेतु पर आए दिन लगने वाले भीषण जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। अब पुल पर ओवरटेकिंग करने वाले वाहन चालकों को न सिर्फ 10 हजार रुपया का भारी जुर्माना भरना पड़ेगा बल्कि उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन के निर्देश पर यह नई और सख्त व्यवस्था तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है। सीसीटीवी की चौबीसों घंटे निगरानी, प्रत्येक 10 पिलर पर पुलिस बल जाम की मुख्य वजह ओवरटेकिंग को मानते हुए प्रशासन ने पुल की निगरानी को अभूतपूर्व तरीके से मजबूत किया है। पुल पर अब प्रत्येक दस पिलर के बाद दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो ओवरटेकिंग पर पैनी नजर रखेंगे। इसके साथ ही पुल के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए...