बदायूं, अप्रैल 19 -- मुड़ा पुख्ता और फरीदपुर के बीच रामगंगा नदी पर बने खल्लपुर पुल की हाइड्रोलिक मॉडल स्टडी के बाद अधिकारियों ने पुल की लंबाई बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन ने पुल की लंबाई बढ़ाने के संबंध में उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई बरेली को पत्र लिखा है। मुड़ा पुख्ता और फरीदपुर के बीच बने पुल पर 24 नवंबर की रात कार हादसा होने के बाद पुल चालू कराने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने पहले आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों से मॉडल स्टडी कराई। आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों ने मॉडल स्टडी में पुल की खल्लपुर बरेली की ओर 150 मीटर लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता जतायी है। इस संबंध में रिपोर्ट प्रो. जुल्फेकार अहमद द्वारा पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। रिपोर्ट मिलने के बाद एक्सईएन ने पुल की...