बिजनौर, नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश सेतु निगम बरेली इकाई के महाप्रबंधक और उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई मुरादाबाद ने स्पष्ट किया कि नगर पंचायत जलालाबाद स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 पर बना फ्लाईओवर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना इकाई नजीबाबाद के अधीन आता है। इस संबंध में समस्त दस्तावेज राष्ट्रीय राजमार्ग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। दरअसल आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पूर्व में उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को नगर पंचायत जलालाबाद स्थित रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 पर बने फ्लाईओवर ब्रिज के एक्सपेंशन जॉइंट में आई दरार और अन्य मरम्मत के संबंध में पत्र लिखा था। पत्र में अवगत कराया गया था कि नगर पंचायत जलालाबाद स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 119 और रेलवे क्रॉसिंग संख्या 484 पर करोड़ों रुपऐ की लागत से फ्लाईओवर ब्रिज का निर्...