देहरादून, अक्टूबर 12 -- टिहरी के आगराखाल और चंपावत के पाटी में सेतु आयोग ने खेती-किसानी के लिए अग्रपम पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। इस प्रोजेक्ट को गेट्स फाउंडेशन से वित्तीय सहयोग कर रहा है। कृषि विभाग प्रोजेक्ट से किसानों की समस्याओं को हल करने के साथ ही खेती को लाभकारी बनाने और सस्ते कोल्ड स्टोरेज में उपलब्ध कराएगा। पर्वतीय किसानों की समस्याओं को हल करने और कृषि स्टार्टअप का मजबूत इको सिस्टम मजबूत करने करने के लिए सेतु आयोग ने यह पहल की है। सेतु आयोग के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने इसे लेकर देहरादून और टिहरी में बैठकें कीं। जोशी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में फसलों को जानवरों से नुकसान, पौधों में बीमारियों, खेती में कम मशीनों का इस्तेमाल, सस्ती कोल्ड स्टोरेज की कमी और मिट्टी जांच जैसी दिक्कतें के समाधान में सहयोग किया जाएगा। साथ ही देश के अन्य ...