देवघर, मई 23 -- देवघर/सोनारायठाड़ी,प्रतिनिधि। जिले के सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेतीनगाढ़ गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक 20 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। मृतका रंजू कुमारी की शादी दो वर्ष सोनारायठाड़ी के सेतीनगाढ़ निवासी यादव से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। मृतका के पिजा जसीडीह थाना के गिधनी कुरैवा गांव निवासी पप्पु यादव ने बताया कि बेटी रंजू की शादी के बाद से ही उसके ससुरालवालों द्वारा बाइक और एक लाख रुपये नकद की मांग की जा रही थी। ससूराल वाले की मांग की बात बेटी ने फोन कर बताती थी । लेकिन गरीब होने के कारण शादी का कर्ज तोड़ नहीं पाये थे । जिसके कारण बोटी -दामाद को कुछ दिन रुकने के लिए कहते थे । इसके बाद भी सभी ने रुपए की मांग करते रहता था । दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी को लगातार मानसिक और शारी...