गोरखपुर, अगस्त 12 -- गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज के बीएड विभाग में नवभारत साक्षारता कार्यक्रम अभियान के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में साहेब आलम अन्सारी ने विद्यार्थियों को कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक अभिषेक कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन में डायट स्तर से एक प्रशिक्षु पांच साक्षर करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी कॉलेज के मीडिया प्रभारी प्रो. सुशील कुमार राय ने दी। इस दौरान डॉ. श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव, डॉ. श्रीमती रश्मि प्रभा शुक्ला, डॉ. श्रीमती सुचिता इलयास, डॉ. श्रीमती मोनी जेवियर, श्रीमती संगीता मिश्राा, श्रीमती आरधना शैरोन दत्त एवं डॉ. जिलाजीत चौधरी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा रानी मिश्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...