नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- मारुति डिजायर का जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कार ने देश के अंदर सेडान की कम सेल के मिथ को भी तोड़ दिया है। अगस्त में भी इस कार की बिक्री ने कई पॉपुलर मॉडल को पीछे छोड़ दिया। दरअसल, पिछले महीने ये देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। डिजायर के सामने क्रेटा, स्विफ्ट, वैगनआर, बलेनो जैसे मॉडल भी पीछे नजर आए। ये नंबर-1 अर्टिगा से नीचे रही। नया मॉडल आने के बाद से डिजायर के सेल्स में गजब का उछाल देखने को मिला है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 6.84 लाख रुपए से 10.19 लाख रुपए तक हैं। वहीं, ये कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्ल...