नई दिल्ली, जुलाई 13 -- मारुति सुजुकी इंडिया की जून 2025 सेल्स का ब्रेकअप सामने आ गया है। कंपनी की मॉडल वाइज सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो डिजायर बेस्ट सेलर बनी। इस कार की डिमांड के सामने स्विफ्ट, वैगनआर, अर्टिगा जैसे नंबर-1 बन चुके मॉडल भी फीके रहे। हालांकि, कंपनी को ओवरऑल सेल्स में 13% से ज्यादा की ईयरली डिग्रोथ मिली। जून 2025 में कंपनी ने 1,18,906 गाड़ियां बेचीं। जबकि जून 2024 में ये आंकड़ा 1,37,160 यूनिट का था। यानी बीते महीने कंपनी की 18,254 गाड़ियां कम बिकीं। चलिए अब फटाफट कंपनी की जून सेल्स के ब्रेकअप डेटा पर एक नजर डालते हैं। मारुति सुजुकी की मॉडल वाइज सेल्स की बात करें तो डिजायर की जून 2025 में 15,484 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2024 में इसकी 13,421 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 2,063 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 15.37% की ईयरली ग्रोथ मिली। ब्र...