नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नए साल यानी 2026 की शुरुआत बेहद शानदार होने वाली है। 2 जनवरी को जहां न्यू किआ सेल्टोस की कीमतों से पर्दा उठेगा। तो इस महीने 26 जनवरी को न्यू डस्टर की भारतीय बाजार में फिर से एंट्री होगी। वहीं, मारुति की पहली ई विटार इलेक्ट्रिक कार भी जनवरी में आ जाएगी। इतना ही नहीं, 2026 में कई SUVs की बाजार में एंट्री होने वाली है। दूसरी तरफ, अगले साल बाजार में 4 नई लग्जरी सेडान की भी एंट्री होगी। इसमें हुंडई वरना फेसलिफ्ट, स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट, वोक्सवैगन वर्टूस फेसलिफ्ट और 5th जनरेशन होंडा सिटी शामिल है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं। इन सभी की एक्स-शोरूम कीमतें 10 से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी। 1. Hyundai Verna Facelift इस सेडान को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टेस्ट म्यूल में एक नया D-कट स्टी...