नई दिल्ली, फरवरी 5 -- मारुति डिजायर के लिए नए साल यानी 2025 की शानदार शुरुआत हुई है। डिजायर पिछले महीने सेडान सेगमेंट में एक बार फिर नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। पिछले महीने इस सेडान की 15,383 यूनिट बिकीं। डिजायर मारुति के पोर्टपोलियो की पहली ऐसी कार भी है जिसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.84 लाख रुपए है। बता दें कि सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर, होंडा अमेज जैसे मॉडल से होता है। बता दें कि जनवरी की टॉप-10 कारों की लिस्ट में डिजायर एकमात्र सेडान है।मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग ...