धनबाद, जून 27 -- अलकडीहा। जयरामपुर आउटसोर्सिंग परियोजना में पिछले दिनों हुए हेबी ब्लास्टिंग के मुद्दे को लेकर गुरुवार को जनता कामगार संघ के महामंत्री आसनी सिंह ने लोदना क्षेत्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के साथ वार्ता की। इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सेठी कोठी के ग्रामीण पाथरडीह मोनेट वाशरी में बसना चाहते हैं। इसलिए उन लोगों का पुनर्वासित वहीं किया जाए। नहीं तो परियोजना नहीं चलने देंगे। वार्ता के दौरान आसनी सिंह ने यह भी कहा कि ब्लास्टिंग के दौरान जिसका भी क्षति हुई है।उसकी भरपाई प्रबंधन करें। अंत में यह तय हुआ कि मोनेट में बसने को लेकर उच्च अधिकारी को अवगत करायेंगे। बताते हैं कि जयरामपुर आउटसोर्सिंग में ब्लास्टिंग मुद्दे को लेकर पिछले चार दिनों से परियोजना बंद था। महाप्रबंधक से वार्ता के बाद काम चालू हो गया है। लेकिन आउटसोर्सिं...