हरदोई, दिसम्बर 13 -- हरदोई। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ है। उपलब्धि से विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, छात्र एवं अभिभावकों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। विद्यालय के संचालक शिखर अग्रवाल ने बताया कि निरंतर नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण एवं प्रभावी शैक्षणिक पद्धतियों के लिए सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल को एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, रिसोर्सेज एंड टेक एक्सपो के अंतर्गत 'टेक ट्रेलब्लेज़र स्कूल ऑफ द ईयर 2025-26' के सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान विद्यालय द्वारा शिक्षण, अधिगम अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना के रूप में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार ब्रेनफीड द्वारा आयोजित भव्य समारोह में 11 से 13 दिसंबर 2025 के बीच हाईटेक्स हैदराबाद में प्र...