रुडकी, दिसम्बर 4 -- सेठपुर गांव में गंदे पानी की निकासी ना होने से साढ़े तीन सौ से ज्यादा परिवार परेशानी झेल रहे हैं। पुराना जल निकासी नाला वर्षों से चोक पड़ा है। इस पर लोगों ने अतिक्रमण भी कर लिया है। लिहाजा गंदा पानी सड़क पर और ग्रामीणों के घरों में फैल रहा है। ग्राम सभा के अतिक्रमण हटाकर पक्का नाला बनाए जाने के प्रस्ताव को अभी मंजूरी का इंतजार है। लक्सर ब्लॉक के सेठपुर गांव की हरिजन बस्ती में करीब 350 परिवार रह रहे हैं। मोनू कुमार, ईशकलाल, सुमित कुमार ने बताया कि इन घरों से रोज हजारों लीटर गंदा पानी निकलता है। यह पानी आबादी से कुछ दूरी पर ईंट भट्टे वाले शिव मंदिर के पास स्थित तालाब में जाकर गिरता था। तालाब तक इस गंदे पानी की निकासी के लिए पुराना नाला बना हुआ था। पर यह नाला कच्चा था, और बीच में इसकी मरम्मत भी नहीं हुई। लिहाजा कई साल से ...