शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- रोजा जंक्शन के पास बुधवार शाम ट्रेन से कटने से सेठपाल और उनके साथ गए दो बच्चों की मौत हो गई। हादसा अवैध रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जहां आम लोग अक्सर पैदल और बाइक से गुजरते हैं। मृतक सेठपाल अपने साढ़ू हरिओम के घर गए थे। सेठपाल पुत्र बाबू, निवासी विक्रमपुर चकौरा निगोही अपने भाइयों अमित और सुमित के साथ खेती और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके बड़े भाई शेर बहादुर निगोही में ई-रिक्शा चलाते हैं। सेठपाल के पास लगभग 25-30 बीघा जमीन थी। सेठपाल की तीन संतानें थीं। परी, निधि और आर्यांश। हादसे के समय निधि और आर्यांश उनके साथ थे, जबकि बड़ी बेटी परी घर पर अकेली रह गई थी। परी सरकारी स्कूल में पढ़ती है, जबकि निधि और आर्यांश आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा प्राप्त करते थे। हादसे के दिन सेठपाल, उनकी पत्नी और बच्चे साढ़ू हरिओम...