नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने काम के साथ-साथ अपनी फिटनेस, डिसिप्लिन और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ी कुमार ने एक इवेंट के दौरान बताया था कि कैसे उनके बर्ताव में शामिल कई चीजें उन्होंने इंडस्ट्री के दिग्गजों से ही सीखी हैं। अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने जो बॉलीवुड के महान कलाकारों से सीखा वही अपनी जिंदगी पर लागू किया, और यह पाया कि ये चीजें किसी की जिंदगी पर कैसे बहुत गहरा प्रभाव छोड़ सकती हैं। अक्षय ने अमिताभ और रणवीर सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाया।अमिताभ के साथ अक्की का किस्सा एक अवॉर्ड शो में अक्षय कुमार ने बताया कि कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। सेट पर अमिताभ बच्चन अंगूर खा रहे थे और तब वह एक छोटे बच्चे हुआ करते थे। अक्की ने बताया कि वो चाहते थे कि उन्हें भी किसी तरह वो अंगूर मिल जाए...