वाराणसी, दिसम्बर 21 -- वाराणसी। सेंट जॉन्स स्कूल लेढ़ूपुर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय को सतरंगी रोशनी के साथ स्टार, बेल और कैंडल से सजाया गया। छात्र-छात्राओं ने कैरोल गीत, नृत्य के साथ ईसा मसीह के जीवन पर आधारित लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की। सांता क्लॉज ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपहार दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर हेनरी ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। प्रभु ईसा मसीह ने मानवता के लिए अपना समस्त जीवन समर्पित कर दिया था। क्रिसमस पर उन्हीं के त्याग और बलिदान को ईसाई समाज याद करता है। इसके बाद कैरोल प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, सिस्टर, शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस...