नई दिल्ली, जुलाई 21 -- मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (मारुति सुजुकी) ने अपने डीलर पार्टनर्स के समर्थन से भारत में अपने 5,500वें सर्विस टचपॉइंट के उद्घाटन की घोषणा की है। उदयपुर, (राजस्थान) में स्थित इस फैसिलिटी का उद्घाटन कंपनी के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर सर्विस राम सुरेश अकेला और यासुहिरो कवाई ने किया। यह भी पढ़ें- क्रेटा, विटारा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, लॉन्च डेट कंफर्म उदयपुर में इस नई वर्कशॉप के साथ मारुति सुजुकी के सर्विस नेटवर्क में सर्विस बेज (Service bays) की संख्या लगभग 40,000 हो गई है। इस विशाल नेटवर्क में एक वर्ष में 3 करोड़ ग्राहकों के वाहनों की सर्विसिंग करने की क्षमता है। वित्त वर्ष 2024-25 में मारुति ने 2.7 करोड़ से ज्यादा वाहनों की सर्विसिंग की, जो किसी एक वित्त वर्ष में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए सर्विस...