मेरठ, दिसम्बर 7 -- सेंट्रल मार्केट में ध्वस्त किए कॉम्पलेक्स का मलबा उठवाने का काम शुरू हो गया है। व्यापारियों की मानें तो यह कार्य एक माह में पूरा होगा। उसके बाद की तैयारियों को लेकर सभी प्रभावित 22 व्यापारियों ने अपनी कवायद शुरू कर दी है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद कॉम्पलेक्स का मलबा अभी मौके पर पड़ा हुआ था। पहले मलबा आवास विकास परिषद द्वारा उठवाए जाने की बात हो रही थी, बाद में तय हुआ मलबा व्यापारियों को ही उठवाना होगा। ध्वस्तीकरण कार्रवाई से प्रभावित व्यापारियों ने अब मलबा उठवाने का काम तेज करा दिया। व्यापारी नेता किशोर वाधवा ने बताया सभी प्रभावित 22 व्यापारी एकजुट हैं। वह आवास विकास परिषद में अधिकारियों को अपने रजिस्ट्री संबंधित कागजात जमा करा चुके हैं। आवास विकास को म्यूटेशन की कार्यवाही करनी है। मलबा साफ हो जाए। इसके बाद गाइडलाइन...