बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। खरीफ की सीजन में किसानों ने धान की फसल उठाना शुरू कर दी है। कृषि विभाग ने किसान पराली न जलायें, इसको लेकर निगरानी शुरू कर दी है। इसके लिए ब्लॉक बार कर्मचारियों को लगाया गया है, वहीं सेटेलाइट के जरिये भी पराली जलाने वाले किसानों पर नजर बनाकर रखी जाएगी। सेटेलाइट के माध्यम से किस खेत से धुंआ उठा, इसके बारे में पता लग जाएगा। जिले में धान की फसल पककर तैयार हो चुकी है और किसानों ने धान की फसल को काटना शुरू कर दिया है। तमाम किसान कंबाइन से धान कटवा रहे हैं। किसान पराली न जलायें इसके लिए कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है, वहीं किसानों को पराली जलाने पर पकड़े जाने पर कार्रवाई के लिए भी चेताया है। पराली जलाने की घटनाओं को लेकर पहले से ही सुप्रीम कोर्ट सख्त है। जिले में किसान पराली न जलायें, इसके लिए पहले से ही कृषि व...